Wednesday, 19 April 2017
Saturday, 15 April 2017
Tuesday, 4 April 2017
Journey To Mars Mission By NASA || मंगल ग्रह पर जा सकेंगे इंसान २०३० तक...
दोस्तों आज आपको मैं नासा के मार्स मिशन के बारे में बताने वाला हु
तो सुरू करते है
मार्स जिसे हम लाल ग्रह के नाम से भी जानते है यहाँ की भागौलिक इस्तिथिया हमारे यहाँ से थोड़ा मैच करती जिसके कारन इस ग्रह पर इंसानी जीवन विस्थापित कर सकते है हमारे सौर्यमंडल का एक मात्र ग्रह होने की वजह से कई सालो से इंसानो के नज़र रही है इस ग्रह पर
नासा ४० वर्षो से भी ज्यादा वर्षो से रोबोटिक संसाधनों के जरिये जानकारिया जमा कर रहा है
नासा ने तो पहले से ही आधूनिक रोबोट लगा रखा है मंगल ग्रह की गतिविधियों को मॉनिटर करने के लिए
पर अब और जानकारी प्राप्त करने के लिए नासा ने " जर्नी टू मार्स " मिशन लांच किया है
इस मिशन के तहत मार्स की पूरी तरह से खोज की जाएगी। जैसे की वहा की जलवायू मिट्ठी पानी का कोई स्रोत, प्राक्रतिक खजाना और एस्ट्रोनॉट पर होने वाले बदलाव जैसी चीजों पर खोज की जाएगी
पर इस मिशन की सबसे खाश बात ये है की इस मार्स मिशन पर इंसानो को भेजा जायेगा जिसके लिए पूरा रोड मैप तैयार है इसी के हिसाब से नासा चीजो को बना रहा है जिस से उसे मंगल ग्रह जाने और खोज पूरी करके उन्हें वापस लाने में दिक्कत न हो
नासा के प्लान के हिसाब से अगर सब ठीक रहा तो २०२५ तक छुद्रग्रह अर्थात (Asteriod ) पर इंसान कदम रख देगा और उसके ५ साल बाद अर्थात २०३० तक मार्स यानि मंगल ग्रह तक इंसान पहुँच जाएँगे
पर इस मार्स मिशन में काफी लागत लगेगी जिसके लिए पता चला है की अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने २० मिलियन अर्थात लगभग १२७ हजार करोड़ का प्रस्ताव पास कर दिए है
इस मिशन के जरिये शायद जल्दी ही हमे नया ग्रह मिल जाए रहने के लिए।
दोस्तों इस ब्लॉग में इतना ही कुछ और जानकारी चाहिए तो आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते है
ऐसे ही और मजेदार ब्लॉग पड़ने के लिए आप मेरे वेबसाइड को ऐड कर सकते है और सबसे जरूरी काम लाइक शेयर करना न भूले।
Sunday, 2 April 2017
Subscribe to:
Posts (Atom)