हाई दोस्तों आज आपको मै डिजिटल इंडिया को और आगे बढ़ाने वाले जिओ के नए प्रोडक्ट जिओ DTH SETUP BOX के बारे में बताने वाला हु
तो स्टार्ट करते है
दोस्तों मोबाइल कंपनियों के होश उड़ाने के बाद अब जिओ ने केबल ऑपरेटर DTH SETUP BOX कंपनियों के होस उड़ने का मूड बना रही है
जिओ सिम का धमाल लांच होने के बाद अब बारी JIO DTH SETUP BOX के लांच की है
जब से जिओ DTH SETUP BOX का इमेज लीक हुआ तब से खबरे काफी गरम चल रही है की जल्द ही जिओ अपना नया प्रोडक्ट जिओ DTH SETUP BOX लांच कर सकता है
आप सोच रहे होंगे इसमें नयी बात क्या है पर दोस्तों ये आम DTH SETUP BOX से काफी अलग है
आम DTH SETUP BOX जैसे काम करते है ये वैसे काम नहीं करेगा
आपने देखा या सुना होगा की रिलायंस कमपनी हर सिटी में जिओ ब्रॉडबैंड सर्विस और OPTICAL फाइबर केबल का जाल बिछा रही है
इसी ब्रॉडबैंड सर्विस और OPTICAL फाइबर टेक्नोलॉजी पर ये DTH SETUP BOX काम करेगा
संछिप्त में बताऊ तो ये IP बेस्ड मतलब इंटरनेट के प्लेटफार्म पर काम करेगा
वीडियो स्ट्रीमिंग में प्रॉब्लम ना आये इसलिए जिओ OPTICAL फाइबर के जरिये १ GB का स्पीड देगा
जिसकी वजह से HD चैनल भी बिना बफरींग के देख पाएंगे
SETUP BOX कैसा होगा
दोस्तों जो फोटो अभी वायरल हुआ है उस से तो यही पता चल रहा है की बाकी सारे SETUP BOX से हट के इसमें HDMI पोर्ट, USB पोर्ट और RJ ४५ मतलब इन्टरनेट का पोर्ट होगा
REMOTE
रिमोट में भी नया फीचर ADD किया गया है इस रिमोट में माइक का बटन दिख रहा है जिस से ये उम्मीद लगायी जा सकती है की ये VOICE कमांड पर चल सकता है
वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस NETFLIX ने अपनी सर्विस भारत में सुरु कर दी है इसके अलावा अमेज़ॉन प्राइम और टुसर मीडिया स्ट्रीमिंग अप्प के साथ भी रिलायंस जिओ करार कर सकते है हालांकि इसके बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा हैं.
अफवाह तो यह भी है की जिओ अपनी टीवी सर्विस में एक कैच उप नाम का फीचर देगा। इसके जरिये यूजर पिछले सात दिन के कंटेंट स्ट्रीम कर सकेंगे। शुरुआत में कंपनी ३०० से ज्यादा फ़ीचर देगा और ५० प्लस HD के साथ अपनी टीवी सर्विस लांच करेगी, जिसके बाद और भी चैनल जोड़े जाएँगे|
दोस्तों आज के ब्लॉग में इतना ही कुछ और जानकारी चाहिए तो आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते है
ऐसे ही और मजेदार ब्लॉग पड़ने के लिए आप मेरे वेबसाइड को ऐड कर सकते है और सबसे जरूरी काम लाइक शेयर करना न भूले।
No comments:
Post a Comment