दोस्तों आज आपको मैं फ़ोन की स्पीड कैसे बढ़ाये उसके बारेमे बताने वाला हु
इसके बाद आपको पीछे जाकर सेटिंग के मैन पेज पर आना होगा वहाँ या फिर एडिशनल सेटिंग में डेवॅलपर्स ऑप्शन मिलेगा | ये मिलने के बाद इसे क्लिक करके ओपन कर दे |
तो सुरु करते है
दोस्तों जब आप नया फ़ोन लेते है तो सुरुवात में काफी आच्छा चलता है पर जैसे ही थोड़ा पुराना होता है तब आप स्पीड में बदलाव महसूस करते है जैसे की जब आप किसी APP को ओपन करने की कोशिश करते है तो वो पहले के मुकाबले धीरे ओपन होता है या काफी समय लेता है
APP RE-START या फिर फ़ोन RE-START जैसी समस्या सामने आने लगती है तो दोस्तों घबराईये नहीं इन सब परेशानियों से बचने के लिए उपाय है बस उसे आप सही से फॉलो करे,
तो ऐसा क्या करे जिस से इसकी स्पीड बढ़ाइ या पहले जैसे की जाये तो सबसे पहले आपको फ़ोन के सेटिंग में जाना होगा, वहाँ सबसे निचे की तरफ ABOUT या ABOUT PHONE मिलेगा उसे क्लिक करके अंदर जाये,
वहाँ आपको बिल्ड नंबर का ऑप्शन मिलेगा
बिल्ड नंबर पर पहुंच कर करीबन ६ से ७ बार क्लिक करे | ६ से ७ बार क्लिक करने के बाद वहा आपको सुचना मिलेगी की आपका डेवॅलपर्स ऑप्शन की सुविधा खोल दी गयी हैं.
इसके बाद आपको पीछे जाकर सेटिंग के मैन पेज पर आना होगा वहाँ या फिर एडिशनल सेटिंग में डेवॅलपर्स ऑप्शन मिलेगा | ये मिलने के बाद इसे क्लिक करके ओपन कर दे |
ओपन होने के बाद उसमे ढेर सारे ऑप्शन मिलेंगे | जिसमे आपको निचे आते हुए ANIMATION DURATION SCALE का विक्लप ढूढ़ना होगा | इस पर क्लिक करने के बाद कई ऑप्शन आएगा जिसमे से आपको स्क्रीन एनीमेशन को कम कर देना है या चाहे तो बंद भी कर सकते है अपनी सुविधा के अनुसार|
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके फ़ोन की छमता पहले से बड़ जाएगी | APP लोड होने में समय नहीं लगेगा इसकी स्पीड भी पहले से काफी बेहतरीन हो जाएगी | बार APP RE=START या हंग होना वो भी बंद हो जायेगा
दोस्तों आज के ब्लॉग में इतना ही कुछ और जानकारी चाहिए तो आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते है
ऐसे ही और मजेदार ब्लॉग पड़ने के लिए आप मेरे वेबसाइड को ऐड कर सकते है और सबसे जरूरी काम लाइक शेयर करना न भूले।
No comments:
Post a Comment