Saturday, 12 August 2017

India's First High Tech Train Tejas Exp || भारत की आधुनिक ट्रैन तेजस एक्...


                 

दोस्तों आज आपको मैं इस वीडियो में भारत की हाई टेक ट्रैन तेजस के बारे में  बताने वाला हु

तो स्टार्ट करते है

भारत की सबसे हाई टेक ट्रैन की शुरुवात हो गयी है ये इतना आधुनिक है की लगता है जैसे हम किसी हवाई सफर का मजा ले रहे है

इस आधुनिक ट्रैन का नाम तेजस एक्सप्रेस रखा गया है| अभी इसकी शुरुवात मुंबई से करमली के बिच हुई है जल्द ही इसका विस्तार गोवा तक कर दिया जायेगा

तेजस एक हाई स्पीड ट्रैन है जिसकी स्पीड २०० किलोमीटर प्रति घंटा है पर मौजुदा ट्रैक को देखते हुए इसकी स्पीड १३० किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गयी है

तेजस एक्सप्रेस में और भी कई नइ सुविधा जैसे WIFI  की फैसिलिटी, LCD स्क्रीन जिसमे वीडियो देख सके या गेम खेल कर मनोरंजन कर सके |

आटोमेटिक दरवाजे बंद करने की फैसिलिटी है जिसे इंजन रूम से कण्ट्रोल किया जायेगा | जिस से चलती ट्रैन में होने वाले एक्सिडेंट में कमी आएगी

तेजस एक्सप्रेस में करीबन १७ से २० कोच होंगे

तेजस एक्सप्रेस में हवाई जहाज के तर्ज पर  स्नैक्स, मैगज़ीन, चाय, कॉफ़ी, और वेंडिंग मशीन जैसी काफी आधुनिक सुविधाओं से लैस है

यात्रियों की सुरक्षा  को  मद्दे नज़र रखते हुए इस ट्रैन में CCTV कैमरा हर जगह लगाए गए है साथ ही आग से बचने के लिए भी जगह जगह पर स्मोक डिटेक्टर भी इंस्टॉल किये गए है

पानी सबसे बड़ी समस्या रहा है ट्रेनों में इसलिए तेजस एक्सप्रेस में TOUCHLESS वाटर TAPS लगे है साथ ही पानी का लेवल भी दिखेगा | और हैंड ड्रायर की फैसिलिटी भी मौजूद है

इस ट्रैन के कोचेस बायो टॉयलेट से लैस है

तेजस एक्सप्रेस में  GPS बेस्ड इनफार्मेशन डिस्प्ले सिस्टम है और साथ ही आने वाले स्टेशन की जानकारी प्राप्त करने के लिए  बोर्ड भी लगा हुआ है

तेजस एक्सप्रेस में कम्फर्ट की सारी सुविधाएं मौजूद है इसलिए इस ट्रैन की फ्लाइट में मिलने वाली सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है पर दोस्तों ऐसी फैसिलिटी हमारे डोमेस्टिक फ्लाइट्स में भी नहीं मिलती जितनी तेजस एक्सप्रेस में है

दोस्तों आज के ब्लॉग में इतना ही कुछ और जानकारी चाहिए तो  आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते है 

ऐसे ही और मजेदार ब्लॉग  पड़ने के लिए आप मेरे वेबसाइड को ऐड  कर सकते है और सबसे जरूरी काम लाइक शेयर करना न भूले। 


No comments:

Post a Comment