Saturday, 12 August 2017

India's First High Tech Train Tejas Exp || भारत की आधुनिक ट्रैन तेजस एक्...


                 

दोस्तों आज आपको मैं इस वीडियो में भारत की हाई टेक ट्रैन तेजस के बारे में  बताने वाला हु

तो स्टार्ट करते है

भारत की सबसे हाई टेक ट्रैन की शुरुवात हो गयी है ये इतना आधुनिक है की लगता है जैसे हम किसी हवाई सफर का मजा ले रहे है

इस आधुनिक ट्रैन का नाम तेजस एक्सप्रेस रखा गया है| अभी इसकी शुरुवात मुंबई से करमली के बिच हुई है जल्द ही इसका विस्तार गोवा तक कर दिया जायेगा

तेजस एक हाई स्पीड ट्रैन है जिसकी स्पीड २०० किलोमीटर प्रति घंटा है पर मौजुदा ट्रैक को देखते हुए इसकी स्पीड १३० किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गयी है

तेजस एक्सप्रेस में और भी कई नइ सुविधा जैसे WIFI  की फैसिलिटी, LCD स्क्रीन जिसमे वीडियो देख सके या गेम खेल कर मनोरंजन कर सके |

आटोमेटिक दरवाजे बंद करने की फैसिलिटी है जिसे इंजन रूम से कण्ट्रोल किया जायेगा | जिस से चलती ट्रैन में होने वाले एक्सिडेंट में कमी आएगी

तेजस एक्सप्रेस में करीबन १७ से २० कोच होंगे

तेजस एक्सप्रेस में हवाई जहाज के तर्ज पर  स्नैक्स, मैगज़ीन, चाय, कॉफ़ी, और वेंडिंग मशीन जैसी काफी आधुनिक सुविधाओं से लैस है

यात्रियों की सुरक्षा  को  मद्दे नज़र रखते हुए इस ट्रैन में CCTV कैमरा हर जगह लगाए गए है साथ ही आग से बचने के लिए भी जगह जगह पर स्मोक डिटेक्टर भी इंस्टॉल किये गए है

पानी सबसे बड़ी समस्या रहा है ट्रेनों में इसलिए तेजस एक्सप्रेस में TOUCHLESS वाटर TAPS लगे है साथ ही पानी का लेवल भी दिखेगा | और हैंड ड्रायर की फैसिलिटी भी मौजूद है

इस ट्रैन के कोचेस बायो टॉयलेट से लैस है

तेजस एक्सप्रेस में  GPS बेस्ड इनफार्मेशन डिस्प्ले सिस्टम है और साथ ही आने वाले स्टेशन की जानकारी प्राप्त करने के लिए  बोर्ड भी लगा हुआ है

तेजस एक्सप्रेस में कम्फर्ट की सारी सुविधाएं मौजूद है इसलिए इस ट्रैन की फ्लाइट में मिलने वाली सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है पर दोस्तों ऐसी फैसिलिटी हमारे डोमेस्टिक फ्लाइट्स में भी नहीं मिलती जितनी तेजस एक्सप्रेस में है

दोस्तों आज के ब्लॉग में इतना ही कुछ और जानकारी चाहिए तो  आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते है 

ऐसे ही और मजेदार ब्लॉग  पड़ने के लिए आप मेरे वेबसाइड को ऐड  कर सकते है और सबसे जरूरी काम लाइक शेयर करना न भूले। 


Thursday, 10 August 2017

फ़ोन की स्पीड कैसे बढ़ाये जाने यहाँ || HOW TO INCREASE PHONE SPEED

 

दोस्तों आज आपको मैं फ़ोन की स्पीड कैसे बढ़ाये उसके बारेमे बताने वाला हु

तो सुरु करते है 

दोस्तों जब आप नया फ़ोन लेते है तो सुरुवात में काफी आच्छा चलता है पर जैसे ही थोड़ा पुराना होता है तब आप स्पीड में बदलाव महसूस करते है जैसे की जब आप किसी APP को ओपन करने की कोशिश करते है तो वो पहले के मुकाबले धीरे ओपन होता है या काफी समय लेता है 

APP RE-START या फिर  फ़ोन RE-START जैसी समस्या सामने आने लगती है तो दोस्तों घबराईये नहीं इन सब परेशानियों से बचने के लिए उपाय है बस उसे आप सही से फॉलो करे,




तो ऐसा क्या करे जिस से इसकी स्पीड बढ़ाइ या पहले जैसे की जाये तो सबसे पहले आपको फ़ोन के सेटिंग में जाना होगा, वहाँ सबसे निचे की तरफ ABOUT  या ABOUT PHONE मिलेगा उसे क्लिक करके अंदर जाये,
वहाँ आपको बिल्ड नंबर का ऑप्शन मिलेगा 






बिल्ड नंबर पर पहुंच कर करीबन ६ से ७ बार क्लिक करे |  ६ से ७ बार क्लिक करने के बाद वहा आपको सुचना मिलेगी की आपका डेवॅलपर्स ऑप्शन की सुविधा खोल दी गयी हैं. 











इसके बाद आपको पीछे जाकर सेटिंग के मैन पेज पर आना होगा वहाँ या फिर एडिशनल सेटिंग में डेवॅलपर्स ऑप्शन मिलेगा | ये मिलने के बाद इसे क्लिक करके ओपन कर दे | 











ओपन होने के बाद उसमे ढेर सारे ऑप्शन मिलेंगे | जिसमे आपको निचे आते हुए ANIMATION DURATION SCALE  का विक्लप ढूढ़ना होगा | इस पर क्लिक करने के बाद कई ऑप्शन आएगा जिसमे से आपको स्क्रीन एनीमेशन को कम कर देना है या चाहे तो बंद भी कर सकते है अपनी सुविधा के अनुसार| 




इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके फ़ोन की छमता पहले से बड़ जाएगी | APP लोड होने में समय नहीं लगेगा इसकी स्पीड भी पहले से काफी बेहतरीन हो जाएगी | बार APP  RE=START या हंग होना वो भी बंद हो जायेगा 

     
दोस्तों आज के ब्लॉग में इतना ही कुछ और जानकारी चाहिए तो  आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते है 

ऐसे ही और मजेदार ब्लॉग  पड़ने के लिए आप मेरे वेबसाइड को ऐड  कर सकते है और सबसे जरूरी काम लाइक शेयर करना न भूले। 

Home Remedies for Avoiding Heat || गर्मी से बचने का घरेलु उपाय

                    

हाई दोस्तों आज आपको मै गर्मी से बचने का घरेलू उपाय बताने वाला हु

तो स्टार्ट करते है 

दोस्तों जैसे की आपको पता है गर्मी काफी बढ़ गयी है और ये हर साल अपना नया रेकॉर्ड बना  रही है पर हम  और हमारा शरीर  इतनी गर्मी के आदि नहीं है 

तो ऐसा क्या करे जिस से थोड़ी राहत मिले 

दोस्तों गर्मी इतनी ज्यादा  है जिसकी वजह से स्किन जलने लगती है और सूरज की जला देने वाली किरणे पड़ने की वजह से स्किन की बीमारिया भी हो सकती है जैसे SUN BURN, घमोरिया  होना आदि | तो मैं आपको यही उपाय देना चाऊगा की घर से निकलना एवॉइड करे 
अगर आपको निकलना भी पड़े तो कॉटन के कपडे और साथ ही हलके रंग के कपड़े पहने इनमे थोड़ी राहत मिलती हैं और हो सके तो सर और चेहरे को रुमाल मोफलर इत्यादि चिजो से  ढ़क दे जिस से आपकी स्किन गर्मी से  बच जाये

बाहर जाते समय ध्यान रहे की खाली पेट ना निकले कुछ खा पि कर निकले पर जय्दा हैवी न खाये हल्का भोजन ही करे जिस से पाचन सकती बनी रहती है और शरीर को मजबूती भी मिल जाती है 

डिहाइड्रेशन से कैसे बचे 

दोस्तों गर्मी से हमारे अंदर डिहाइड्रेशन यानी पानी की कमी होने का काफी डर रहता है इस से बचने के लिए २ से ३ लीटर पानी रोजाना पिए  शरीर को और ठंडा रखने के लिए छास, लस्सी,आम पन्ना, नींबू पानी, गन्ने का रस  जैसी चीजे पिए इस से शरीर में ठंडक बनी रहती है|  

दोस्तों आज के ब्लॉग में इतना ही कुछ और जानकारी चाहिए तो  आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते है 

ऐसे ही और मजेदार ब्लॉग  पड़ने के लिए आप मेरे वेबसाइड को ऐड  कर सकते है और सबसे जरूरी काम लाइक शेयर करना न भूले। 



Wednesday, 9 August 2017

JIO DTH SETUP BOX FULL DETAILS || जिओ DTH सेटअप बॉक्स कैसा और उसके फीचर ...

               
                  


हाई दोस्तों आज आपको मै डिजिटल इंडिया को  और आगे बढ़ाने वाले  जिओ के नए प्रोडक्ट जिओ DTH SETUP BOX के बारे में बताने वाला हु

तो स्टार्ट करते है 

दोस्तों मोबाइल कंपनियों के होश उड़ाने के बाद अब जिओ ने केबल ऑपरेटर DTH SETUP BOX कंपनियों के होस उड़ने का मूड बना रही है 


जिओ सिम का धमाल लांच होने के बाद अब बारी JIO DTH SETUP BOX के लांच की है 
जब से जिओ DTH SETUP BOX का इमेज लीक हुआ तब से खबरे काफी गरम चल  रही है की जल्द ही  जिओ अपना नया प्रोडक्ट जिओ  DTH SETUP BOX लांच कर सकता है 

आप सोच रहे होंगे इसमें नयी बात क्या है पर दोस्तों ये आम DTH SETUP BOX से काफी अलग है 
आम DTH SETUP BOX जैसे काम करते है ये वैसे काम नहीं करेगा 
आपने देखा या सुना होगा की रिलायंस कमपनी हर सिटी में जिओ ब्रॉडबैंड सर्विस और  OPTICAL  फाइबर केबल का जाल बिछा रही है 

इसी ब्रॉडबैंड सर्विस और OPTICAL फाइबर टेक्नोलॉजी पर ये DTH SETUP BOX  काम करेगा 
संछिप्त में बताऊ तो ये IP बेस्ड मतलब इंटरनेट के प्लेटफार्म पर काम करेगा 
वीडियो स्ट्रीमिंग में प्रॉब्लम ना आये इसलिए जिओ OPTICAL फाइबर के जरिये  १ GB का स्पीड देगा 
जिसकी वजह से HD चैनल भी बिना बफरींग के देख पाएंगे 

SETUP BOX कैसा होगा 
दोस्तों जो फोटो अभी वायरल हुआ है उस से तो यही पता चल रहा है की बाकी सारे SETUP BOX से हट के इसमें HDMI पोर्ट, USB पोर्ट और RJ ४५ मतलब इन्टरनेट का पोर्ट होगा 

REMOTE 

रिमोट में भी नया फीचर ADD किया गया है इस रिमोट में माइक का बटन दिख रहा है जिस से ये उम्मीद लगायी जा सकती है की ये VOICE कमांड पर चल सकता है 

वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस NETFLIX ने अपनी सर्विस भारत में सुरु कर दी है इसके अलावा अमेज़ॉन प्राइम और टुसर मीडिया स्ट्रीमिंग अप्प के साथ भी रिलायंस जिओ करार कर सकते है हालांकि इसके बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा हैं. 

अफवाह तो यह भी है की जिओ अपनी टीवी सर्विस में एक कैच उप नाम का फीचर देगा। इसके जरिये यूजर पिछले सात दिन के कंटेंट स्ट्रीम कर सकेंगे। शुरुआत में कंपनी ३०० से ज्यादा फ़ीचर देगा और ५० प्लस HD के साथ अपनी टीवी सर्विस लांच करेगी, जिसके बाद और भी चैनल जोड़े जाएँगे| 

दोस्तों आज के ब्लॉग में इतना ही कुछ और जानकारी चाहिए तो  आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते है 

ऐसे ही और मजेदार ब्लॉग  पड़ने के लिए आप मेरे वेबसाइड को ऐड  कर सकते है और सबसे जरूरी काम लाइक शेयर करना न भूले। 

Sunday, 6 August 2017

isro

Coming Soon....

हवा क्या है || WHAT IS AIR



हवा पाने जाने वाले सबसे पुराने तत्वों जैसे हवा, जल, धरती,अग्नि इन 4 महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है|

हवा बहोत सारे गैसों और धुल कड़ो का पार्टिकल्स है, हवा में करीबन 21% Oxygen, 78% Nitrogen, 0.9% Argon, 0.04% Carbon Dioxide और साथ ही  1% वास्प से मिला हुआ है|

ये पृथ्वी के वायु मंडल में पूरी तरह मिला हुआ है, जिसकी वजह से ज्यादातर चीजे इस पर डिपेंडेंट है या कहे तो इसके बिना जिन्दा नहीं रह सकते, जैसे इंसान, पेड़ पंछी इत्यादि,

इंसानो को हवा की जरूरत श्वास लेने के लिए होती है lungs (फेफड़े) हवा को ब्लड में  मिला देते है और वापस कार्बन डाइऑक्साइड के रूप में बहार छोड़ते है, उसी तरह संतुलन बनाये रखने के लिए पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड लेकर शुद्ध हवा छोड़ते है



हवा का कोई आकर नहीं है यह हर आकार में मौजूद है इसे हम देख सकते शुंग सकते है पर महसूस कर सकते है



एक तरह से पृथिवी पर सबसे ज्यादा पाए जाने वाला पदार्थ है अधिक मात्रा में मौजूद होने की वजह से इसके प्रेशर को यूज़ करके हम इस पर जहाज तैराह रहे है  जिसे हवाई जहाज या aircraft/airplane के नाम से जानते है|

हवा के कई प्रकार है पवन (Wind) वाष्प (Vapour) भाप (Steam)
आज के दौर में हवा काफी पोलूटेड हो गयी है कुछ गैसों की वजह से जैसे की धुवा (Smoke), राख (Ash), कार्बन मोनोऑक्साइड इत्यादि |



इस पॉलुशन की वजह से कई बीमारिया भी फ़ैल रही है इसी के वजह से धरती का तापमान भी काफी बढ़ गया है जिसे हम ग्लोबल वार्मिंग के नाम से जानते है  


 
इसलिए दोस्तों हवा को शुद्ध रखे और पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से होने वाले खतरे से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा बृछारोपण करे।


दोस्तों आज के ब्लॉग में इतना ही कुछ और जानकारी चाहिए तो  आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते है 

ऐसे ही और मजेदार ब्लॉग पड़ने के लिए आप मेरे वेबसाइड को ऐड  कर सकते है और सबसे जरूरी काम लाइक शेयर करना न भूले। 


jio phone

Coming Soon....

fresh kaise rahe

Coming Soon....