जैसे की पीछले ब्लॉग में बताया गया था हवा के बारे में उसी तरह जल भी सबसे पुराने महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है |
जल एक रसायनिक पदार्थ है जो २ अणु को मिलकर बनता है जिसे विज्ञानं की भाषा में H२ O के नाम से जाना जाता है | H२ O का पूरा अर्थ होता है २ ह्यड्रोजन और एक ऑक्सीज़न परमाणु से मिल कर बना है जल,
जल को पानी के नाम से भी जाना जाता है
पृथ्वी का करीबन ७१% हिस्सा पानी से भरा पड़ा है और उसमे से ९६.५% पानी समुद्रों में है उसके बाद जो बचता है उसे इंसान अपने यूज़ में लाता है
भारत जैसे कृषि प्रधान देशो में सबसे ज्यादा पानी की खपत खेती में होती है
इंसान के शरीर में करीबन ६०% से ७०% पानी होता है पानी इंसानी शरीर के लिए बहोत महत्वपूर्ण तत्व है |
जल का ना कोई रंग होता और नाही कोई अकार, जल में जो रंग मिलाओँ ये उस रंग का हो जाता है उसी तरह जिस अकार की वस्तु या जगह पर रखो जल उस अकार का हो जाता है |
दोस्तों आज के ब्लॉग में इतना ही कुछ और जानकारी चाहिए तो आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते है
ऐसे ही और मजेदार ब्लॉग पड़ने के लिए आप मेरे वेबसाइड को ऐड कर सकते है और सबसे जरूरी काम लाइक शेयर करना न भूले।
दोस्तों आज आपको मैं इस वीडियो में भारत की हाई टेक ट्रैन तेजस के बारे में बताने वाला हु
तो स्टार्ट करते है
भारत की सबसे हाई टेक ट्रैन की शुरुवात हो गयी है ये इतना आधुनिक है की लगता है जैसे हम किसी हवाई सफर का मजा ले रहे है
इस आधुनिक ट्रैन का नाम तेजस एक्सप्रेस रखा गया है| अभी इसकी शुरुवात मुंबई से करमली के बिच हुई है जल्द ही इसका विस्तार गोवा तक कर दिया जायेगा
तेजस एक हाई स्पीड ट्रैन है जिसकी स्पीड २०० किलोमीटर प्रति घंटा है पर मौजुदा ट्रैक को देखते हुए इसकी स्पीड १३० किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गयी है
तेजस एक्सप्रेस में और भी कई नइ सुविधा जैसे WIFI की फैसिलिटी, LCD स्क्रीन जिसमे वीडियो देख सके या गेम खेल कर मनोरंजन कर सके |
आटोमेटिक दरवाजे बंद करने की फैसिलिटी है जिसे इंजन रूम से कण्ट्रोल किया जायेगा | जिस से चलती ट्रैन में होने वाले एक्सिडेंट में कमी आएगी
तेजस एक्सप्रेस में करीबन १७ से २० कोच होंगे
तेजस एक्सप्रेस में हवाई जहाज के तर्ज पर स्नैक्स, मैगज़ीन, चाय, कॉफ़ी, और वेंडिंग मशीन जैसी काफी आधुनिक सुविधाओं से लैस है
यात्रियों की सुरक्षा को मद्दे नज़र रखते हुए इस ट्रैन में CCTV कैमरा हर जगह लगाए गए है साथ ही आग से बचने के लिए भी जगह जगह पर स्मोक डिटेक्टर भी इंस्टॉल किये गए है
पानी सबसे बड़ी समस्या रहा है ट्रेनों में इसलिए तेजस एक्सप्रेस में TOUCHLESS वाटर TAPS लगे है साथ ही पानी का लेवल भी दिखेगा | और हैंड ड्रायर की फैसिलिटी भी मौजूद है
इस ट्रैन के कोचेस बायो टॉयलेट से लैस है
तेजस एक्सप्रेस में GPS बेस्ड इनफार्मेशन डिस्प्ले सिस्टम है और साथ ही आने वाले स्टेशन की जानकारी प्राप्त करने के लिए बोर्ड भी लगा हुआ है
तेजस एक्सप्रेस में कम्फर्ट की सारी सुविधाएं मौजूद है इसलिए इस ट्रैन की फ्लाइट में मिलने वाली सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है पर दोस्तों ऐसी फैसिलिटी हमारे डोमेस्टिक फ्लाइट्स में भी नहीं मिलती जितनी तेजस एक्सप्रेस में है
दोस्तों आज के ब्लॉग में इतना ही कुछ और जानकारी चाहिए तो आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते है
ऐसे ही और मजेदार ब्लॉग पड़ने के लिए आप मेरे वेबसाइड को ऐड कर सकते है और सबसे जरूरी काम लाइक शेयर करना न भूले।
दोस्तों आज आपको मैं फ़ोन की स्पीड कैसे बढ़ाये उसके बारेमे बताने वाला हु
तो सुरु करते है
दोस्तों जब आप नया फ़ोन लेते है तो सुरुवात में काफी आच्छा चलता है पर जैसे ही थोड़ा पुराना होता है तब आप स्पीड में बदलाव महसूस करते है जैसे की जब आप किसी APP को ओपन करने की कोशिश करते है तो वो पहले के मुकाबले धीरे ओपन होता है या काफी समय लेता है
APP RE-START या फिर फ़ोन RE-START जैसी समस्या सामने आने लगती है तो दोस्तों घबराईये नहीं इन सब परेशानियों से बचने के लिए उपाय है बस उसे आप सही से फॉलो करे,
तो ऐसा क्या करे जिस से इसकी स्पीड बढ़ाइ या पहले जैसे की जाये तो सबसे पहले आपको फ़ोन के सेटिंग में जाना होगा, वहाँ सबसे निचे की तरफ ABOUT या ABOUT PHONE मिलेगा उसे क्लिक करके अंदर जाये,
वहाँ आपको बिल्ड नंबर का ऑप्शन मिलेगा
बिल्ड नंबर पर पहुंच कर करीबन ६ से ७ बार क्लिक करे | ६ से ७ बार क्लिक करने के बाद वहा आपको सुचना मिलेगी की आपका डेवॅलपर्स ऑप्शन की सुविधा खोल दी गयी हैं.
इसके बाद आपको पीछे जाकर सेटिंग के मैन पेज पर आना होगा वहाँ या फिर एडिशनल सेटिंग में डेवॅलपर्स ऑप्शन मिलेगा | ये मिलने के बाद इसे क्लिक करके ओपन कर दे |
ओपन होने के बाद उसमे ढेर सारे ऑप्शन मिलेंगे | जिसमे आपको निचे आते हुए ANIMATION DURATION SCALE का विक्लप ढूढ़ना होगा | इस पर क्लिक करने के बाद कई ऑप्शन आएगा जिसमे से आपको स्क्रीन एनीमेशन को कम कर देना है या चाहे तो बंद भी कर सकते है अपनी सुविधा के अनुसार|
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके फ़ोन की छमता पहले से बड़ जाएगी | APP लोड होने में समय नहीं लगेगा इसकी स्पीड भी पहले से काफी बेहतरीन हो जाएगी | बार APP RE=START या हंग होना वो भी बंद हो जायेगा
दोस्तों आज के ब्लॉग में इतना ही कुछ और जानकारी चाहिए तो आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते है
ऐसे ही और मजेदार ब्लॉग पड़ने के लिए आप मेरे वेबसाइड को ऐड कर सकते है और सबसे जरूरी काम लाइक शेयर करना न भूले।
हाई दोस्तों आज आपको मै गर्मी से बचने का घरेलू उपाय बताने वाला हु
तो स्टार्ट करते है
दोस्तों जैसे की आपको पता है गर्मी काफी बढ़ गयी है और ये हर साल अपना नया रेकॉर्ड बना रही है पर हम और हमारा शरीर इतनी गर्मी के आदि नहीं है
तो ऐसा क्या करे जिस से थोड़ी राहत मिले
दोस्तों गर्मी इतनी ज्यादा है जिसकी वजह से स्किन जलने लगती है और सूरज की जला देने वाली किरणे पड़ने की वजह से स्किन की बीमारिया भी हो सकती है जैसे SUN BURN, घमोरिया होना आदि | तो मैं आपको यही उपाय देना चाऊगा की घर से निकलना एवॉइड करे
अगर आपको निकलना भी पड़े तो कॉटन के कपडे और साथ ही हलके रंग के कपड़े पहने इनमे थोड़ी राहत मिलती हैं और हो सके तो सर और चेहरे को रुमाल मोफलर इत्यादि चिजो से ढ़क दे जिस से आपकी स्किन गर्मी से बच जाये
बाहर जाते समय ध्यान रहे की खाली पेट ना निकले कुछ खा पि कर निकले पर जय्दा हैवी न खाये हल्का भोजन ही करे जिस से पाचन सकती बनी रहती है और शरीर को मजबूती भी मिल जाती है
डिहाइड्रेशन से कैसे बचे
दोस्तों गर्मी से हमारे अंदर डिहाइड्रेशन यानी पानी की कमी होने का काफी डर रहता है इस से बचने के लिए २ से ३ लीटर पानी रोजाना पिए शरीर को और ठंडा रखने के लिए छास, लस्सी,आम पन्ना, नींबू पानी, गन्ने का रस जैसी चीजे पिए इस से शरीर में ठंडक बनी रहती है|
दोस्तों आज के ब्लॉग में इतना ही कुछ और जानकारी चाहिए तो आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते है
ऐसे ही और मजेदार ब्लॉग पड़ने के लिए आप मेरे वेबसाइड को ऐड कर सकते है और सबसे जरूरी काम लाइक शेयर करना न भूले।
हाई दोस्तों आज आपको मै डिजिटल इंडिया को और आगे बढ़ाने वाले जिओ के नए प्रोडक्ट जिओ DTH SETUP BOX के बारे में बताने वाला हु
तो स्टार्ट करते है
दोस्तों मोबाइल कंपनियों के होश उड़ाने के बाद अब जिओ ने केबल ऑपरेटर DTH SETUP BOX कंपनियों के होस उड़ने का मूड बना रही है
जिओ सिम का धमाल लांच होने के बाद अब बारी JIO DTH SETUP BOX के लांच की है
जब से जिओ DTH SETUP BOX का इमेज लीक हुआ तब से खबरे काफी गरम चल रही है की जल्द ही जिओ अपना नया प्रोडक्ट जिओ DTH SETUP BOX लांच कर सकता है
आप सोच रहे होंगे इसमें नयी बात क्या है पर दोस्तों ये आम DTH SETUP BOX से काफी अलग है
आम DTH SETUP BOX जैसे काम करते है ये वैसे काम नहीं करेगा
आपने देखा या सुना होगा की रिलायंस कमपनी हर सिटी में जिओ ब्रॉडबैंड सर्विस और OPTICAL फाइबर केबल का जाल बिछा रही है
इसी ब्रॉडबैंड सर्विस और OPTICAL फाइबर टेक्नोलॉजी पर ये DTH SETUP BOX काम करेगा
संछिप्त में बताऊ तो ये IP बेस्ड मतलब इंटरनेट के प्लेटफार्म पर काम करेगा
वीडियो स्ट्रीमिंग में प्रॉब्लम ना आये इसलिए जिओ OPTICAL फाइबर के जरिये १ GB का स्पीड देगा
जिसकी वजह से HD चैनल भी बिना बफरींग के देख पाएंगे
SETUP BOX कैसा होगा
दोस्तों जो फोटो अभी वायरल हुआ है उस से तो यही पता चल रहा है की बाकी सारे SETUP BOX से हट के इसमें HDMI पोर्ट, USB पोर्ट और RJ ४५ मतलब इन्टरनेट का पोर्ट होगा
REMOTE
रिमोट में भी नया फीचर ADD किया गया है इस रिमोट में माइक का बटन दिख रहा है जिस से ये उम्मीद लगायी जा सकती है की ये VOICE कमांड पर चल सकता है
वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस NETFLIX ने अपनी सर्विस भारत में सुरु कर दी है इसके अलावा अमेज़ॉन प्राइम और टुसर मीडिया स्ट्रीमिंग अप्प के साथ भी रिलायंस जिओ करार कर सकते है हालांकि इसके बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा हैं.
अफवाह तो यह भी है की जिओ अपनी टीवी सर्विस में एक कैच उप नाम का फीचर देगा। इसके जरिये यूजर पिछले सात दिन के कंटेंट स्ट्रीम कर सकेंगे। शुरुआत में कंपनी ३०० से ज्यादा फ़ीचर देगा और ५० प्लस HD के साथ अपनी टीवी सर्विस लांच करेगी, जिसके बाद और भी चैनल जोड़े जाएँगे|
दोस्तों आज के ब्लॉग में इतना ही कुछ और जानकारी चाहिए तो आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते है
ऐसे ही और मजेदार ब्लॉग पड़ने के लिए आप मेरे वेबसाइड को ऐड कर सकते है और सबसे जरूरी काम लाइक शेयर करना न भूले।
दोस्तों भारत के इतिहास में पहली बार आने वाली नयी मुद्रा के बारे में बताने वाला हु
तो शुरु करते है
ब्लैकमनी और जाली नोटों के बढ़ते कॉरोबार के वजह से इंडियन गवर्मेंट ने कुछ महीने पहले ही सबसे ज्यादा चलने वाली बैंक करेंसी ५०० और १००० की नोटों को बंद कर दिया था
जिसकी वजह से कई लोगो को दिक्कत का सामना उठाना पड़ा। पर इस सख्त निर्णय की वजह से भारत की अर्थब्यवस्था को काफी फायदा मिला।
२००० के नोट वैल्यू ज्यादा होने के कारण इसका उपयोग करने में थोड़ी दिक्कत आ जाती है जैसे छुट्टे न मिलना
इसलिए बहोत लोग १००० की नोट को अभी भी मिस करते है वैसे भी इंडियन गवर्नमेंट छोटी करेंसी ही उपयोग में लाना चाहती है जिस से ब्लैक कारोबर को फायदा न मिले
इसलिए नोट बंदी के बाद RBI और गवर्नमेंट का सबसे बड़ा काम ये था की अब नयी करेंसी कौन सी और कैसी लाये जैसे की उसका सिक्योरिटी फीचर्स कैसे हो
अब सुन ने में आ रहा है जल्दी ही RBI ऐतिहासिक कदम उठाने वाला है क्योंकि अब हम जल्द ही २०० रुपए का नोट देख पाएंगे इसके साथ ही ये नोट दिखने में कैसा हो इसकी चर्चा काफी गरम चल रही है
PTI के हवाले से खबर आ रही है इस नोट के सिक्योरिटी फीचर्स काफी अडवांस होंगे और ये नोट प्लास्टिक काभी हो सकता है इसके साथ ही बाकी की जो नोट है उनके भी सिक्योरिटी फीचर हर कुछ साले बदलते जायेंगे जिस्से जाली नोटों पर लगाम जाई जा सके
करीबन २० देशो में पॉलीमर या प्लास्टिक नोट यूज़ किये जा रहे है
अभी तो सिर्फ अनुमान या सुनी सुनाई बातो को ही मानना पढ़ेगा पर अस्लियत में नोट कैसा होगा RBI के प्रेस रिलीज़ पर पता चलेगा
दोस्तों आज के ब्लॉग में इतना ही कुछ और जानकारी चाहिए तो आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते है
ऐसे ही और मजेदार ब्लॉग पड़ने के लिए आप मेरे वेबसाइड को ऐड कर सकते है और सबसे जरूरी काम लाइक शेयर करना न भूले।
दोस्तों आज आपको मैं नासा के मार्स मिशन के बारे में बताने वाला हु
तो सुरू करते है
मार्स जिसे हम लाल ग्रह के नाम से भी जानते है यहाँ की भागौलिक इस्तिथिया हमारे यहाँ से थोड़ा मैच करती जिसके कारन इस ग्रह पर इंसानी जीवन विस्थापित कर सकते है हमारे सौर्यमंडल का एक मात्र ग्रह होने की वजह से कई सालो से इंसानो के नज़र रही है इस ग्रह पर
नासा ४० वर्षो से भी ज्यादा वर्षो से रोबोटिक संसाधनों के जरिये जानकारिया जमा कर रहा है
नासा ने तो पहले से ही आधूनिक रोबोट लगा रखा है मंगल ग्रह की गतिविधियों को मॉनिटर करने के लिए
पर अब और जानकारी प्राप्त करने के लिए नासा ने " जर्नी टू मार्स " मिशन लांच किया है
इस मिशन के तहत मार्स की पूरी तरह से खोज की जाएगी। जैसे की वहा की जलवायू मिट्ठी पानी का कोई स्रोत, प्राक्रतिक खजाना और एस्ट्रोनॉट पर होने वाले बदलाव जैसी चीजों पर खोज की जाएगी
पर इस मिशन की सबसे खाश बात ये है की इस मार्स मिशन पर इंसानो को भेजा जायेगा जिसके लिए पूरा रोड मैप तैयार है इसी के हिसाब से नासा चीजो को बना रहा है जिस से उसे मंगल ग्रह जाने और खोज पूरी करके उन्हें वापस लाने में दिक्कत न हो
नासा के प्लान के हिसाब से अगर सब ठीक रहा तो २०२५ तक छुद्रग्रह अर्थात (Asteriod ) पर इंसान कदम रख देगा और उसके ५ साल बाद अर्थात २०३० तक मार्स यानि मंगल ग्रह तक इंसान पहुँच जाएँगे
पर इस मार्स मिशन में काफी लागत लगेगी जिसके लिए पता चला है की अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने २० मिलियन अर्थात लगभग १२७ हजार करोड़ का प्रस्ताव पास कर दिए है
इस मिशन के जरिये शायद जल्दी ही हमे नया ग्रह मिल जाए रहने के लिए।
दोस्तों इस ब्लॉग में इतना ही कुछ और जानकारी चाहिए तो आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते है
ऐसे ही और मजेदार ब्लॉग पड़ने के लिए आप मेरे वेबसाइड को ऐड कर सकते है और सबसे जरूरी काम लाइक शेयर करना न भूले।
इस विडियो (Video) में बताया गया है की हम अपने ऑउटलूक (Outlook) के ना खुलने वाले मेल (Mail) को कैसे प्राप्त करें
इस विडियो के माध्यम से अपने पाठकों (Reader's) को बताना चाहता हूँ की अगर आपका आउटलुक का कोई जरूरी मेल ना खुले या फिर मेल PST खराब (corrupt) हो जाये तो इस दौरान क्या जरूरी कदम उठायें।
कंट्रोल पैनल में जाकर मेल आइकॉन पर क्लिक करके उसे खोलें।
डाटा फाइल में जाकर PST कहा रखी गयी है उसे प्राप्त करे।
फिर उसका एक प्रतिलिपी (Copy या बैकअप ) कैसे ले।
मेल PST फाइल कैसे ठीक करे और उसके लिए किस चीज़ की जरूरत पड़ती हैं।
पूरी तरह जानकारी प्राप्त करने के लिए विडियो जरूर देखें।