दोस्तों भारत के इतिहास में पहली बार आने वाली नयी मुद्रा के बारे में बताने वाला हु
तो शुरु करते है
ब्लैकमनी और जाली नोटों के बढ़ते कॉरोबार के वजह से इंडियन गवर्मेंट ने कुछ महीने पहले ही सबसे ज्यादा चलने वाली बैंक करेंसी ५०० और १००० की नोटों को बंद कर दिया था
जिसकी वजह से कई लोगो को दिक्कत का सामना उठाना पड़ा। पर इस सख्त निर्णय की वजह से भारत की अर्थब्यवस्था को काफी फायदा मिला।
२००० के नोट वैल्यू ज्यादा होने के कारण इसका उपयोग करने में थोड़ी दिक्कत आ जाती है जैसे छुट्टे न मिलना
इसलिए बहोत लोग १००० की नोट को अभी भी मिस करते है वैसे भी इंडियन गवर्नमेंट छोटी करेंसी ही उपयोग में लाना चाहती है जिस से ब्लैक कारोबर को फायदा न मिले
इसलिए नोट बंदी के बाद RBI और गवर्नमेंट का सबसे बड़ा काम ये था की अब नयी करेंसी कौन सी और कैसी लाये जैसे की उसका सिक्योरिटी फीचर्स कैसे हो
अब सुन ने में आ रहा है जल्दी ही RBI ऐतिहासिक कदम उठाने वाला है क्योंकि अब हम जल्द ही २०० रुपए का नोट देख पाएंगे इसके साथ ही ये नोट दिखने में कैसा हो इसकी चर्चा काफी गरम चल रही है
PTI के हवाले से खबर आ रही है इस नोट के सिक्योरिटी फीचर्स काफी अडवांस होंगे और ये नोट प्लास्टिक काभी हो सकता है इसके साथ ही बाकी की जो नोट है उनके भी सिक्योरिटी फीचर हर कुछ साले बदलते जायेंगे जिस्से जाली नोटों पर लगाम जाई जा सके
करीबन २० देशो में पॉलीमर या प्लास्टिक नोट यूज़ किये जा रहे है
अभी तो सिर्फ अनुमान या सुनी सुनाई बातो को ही मानना पढ़ेगा पर अस्लियत में नोट कैसा होगा RBI के प्रेस रिलीज़ पर पता चलेगा
दोस्तों आज के ब्लॉग में इतना ही कुछ और जानकारी चाहिए तो आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते है
ऐसे ही और मजेदार ब्लॉग पड़ने के लिए आप मेरे वेबसाइड को ऐड कर सकते है और सबसे जरूरी काम लाइक शेयर करना न भूले।
No comments:
Post a Comment