Sunday, 6 August 2017

हवा क्या है || WHAT IS AIR



हवा पाने जाने वाले सबसे पुराने तत्वों जैसे हवा, जल, धरती,अग्नि इन 4 महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है|

हवा बहोत सारे गैसों और धुल कड़ो का पार्टिकल्स है, हवा में करीबन 21% Oxygen, 78% Nitrogen, 0.9% Argon, 0.04% Carbon Dioxide और साथ ही  1% वास्प से मिला हुआ है|

ये पृथ्वी के वायु मंडल में पूरी तरह मिला हुआ है, जिसकी वजह से ज्यादातर चीजे इस पर डिपेंडेंट है या कहे तो इसके बिना जिन्दा नहीं रह सकते, जैसे इंसान, पेड़ पंछी इत्यादि,

इंसानो को हवा की जरूरत श्वास लेने के लिए होती है lungs (फेफड़े) हवा को ब्लड में  मिला देते है और वापस कार्बन डाइऑक्साइड के रूप में बहार छोड़ते है, उसी तरह संतुलन बनाये रखने के लिए पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड लेकर शुद्ध हवा छोड़ते है



हवा का कोई आकर नहीं है यह हर आकार में मौजूद है इसे हम देख सकते शुंग सकते है पर महसूस कर सकते है



एक तरह से पृथिवी पर सबसे ज्यादा पाए जाने वाला पदार्थ है अधिक मात्रा में मौजूद होने की वजह से इसके प्रेशर को यूज़ करके हम इस पर जहाज तैराह रहे है  जिसे हवाई जहाज या aircraft/airplane के नाम से जानते है|

हवा के कई प्रकार है पवन (Wind) वाष्प (Vapour) भाप (Steam)
आज के दौर में हवा काफी पोलूटेड हो गयी है कुछ गैसों की वजह से जैसे की धुवा (Smoke), राख (Ash), कार्बन मोनोऑक्साइड इत्यादि |



इस पॉलुशन की वजह से कई बीमारिया भी फ़ैल रही है इसी के वजह से धरती का तापमान भी काफी बढ़ गया है जिसे हम ग्लोबल वार्मिंग के नाम से जानते है  


 
इसलिए दोस्तों हवा को शुद्ध रखे और पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से होने वाले खतरे से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा बृछारोपण करे।


दोस्तों आज के ब्लॉग में इतना ही कुछ और जानकारी चाहिए तो  आप अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते है 

ऐसे ही और मजेदार ब्लॉग पड़ने के लिए आप मेरे वेबसाइड को ऐड  कर सकते है और सबसे जरूरी काम लाइक शेयर करना न भूले। 


5 comments: